Dhanbad News: निगम की टीम ने झरिया में अतिक्रमण हटाया
Dhanbad News: लोगों ने नगर निगम से की थी अतिक्रमण की शिकायत
Dhanbad News: धनबाद नगर निगम की टीम ने बुधवार को झरिया सब्जी पट्टी में नाली व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटाया. स्थानीय लोगों की शिकायत पर निगम की टीम झरिया पहुंची थी. लोगों ने शिकायत की थी कि एक सप्ताह पूर्व नंदू केसरी व धीरज गुप्ता ने अपनी दुकान के आगे नाली के ऊपर सीमेंट से ढलाई करा दी है. फुटपाथ का अतिक्रमण कर लिया है. इसके चलते बारिश होने पर अन्य दुकानों में पानी प्रवेश कर जा रहा है. बाजार आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने शिकायत पर जांच की, तो मामला सही पाया. इसके बाद टीम ने नाली अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराया. निगम के अधिकारियों ने कहा कि जो पहले हो गया है. उस पर कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दोनों दुकान के आगे से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
