Dhanbad News : महिलाकर्मी से कहता है सहकर्तमी : बात मान जाओ, वरना जीएम से बोल कर सस्पेंड करा देंगे
Dhanbad News : महिलाकर्मी से कहता है सहकर्तमी : बात मान जाओ, वरना जीएम से बोल कर सस्पेंड करा देंगे
Dhanbad News : पूर्वी झरिया क्षेत्र में कार्यरत एक महिलाकर्मी ने क्षेत्र के महाप्रबंधक को एक पत्र देकर एक कर्मी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. महिला कर्मी ने अपने पत्र में कहा कि उसके एक सहकर्मी विगत कुछ दिनों से जहां वह कार्य करती है, वहां बराबर आ जाता है और सामने बैठ कर अश्लील गाना बजाता है, गंदी नजरों से देखता है और कहता है कि तुमको हमारी हर बात माननी होगी, नहीं तो महाप्रबंधक से बोल कर सस्पेंड करा देंगे. उक्त महिला ने अपने पत्र में यह भी कहा कि उक्त कर्मी क्षेत्रीय कार्यालय में भी कार्यरत महिलाकर्मियों के संबंध में भद्दी-भद्दी भाषा में इस्तेमाल करता है. महिलाकर्मी ने क्षेत्र के महाप्रबंधक से आग्रह किया है कि उसे उक्त स्थान से हटा दिया जाए, ताकि वह अपना मान-सम्मान के साथ ड्यूटी कर सके और कर्मी पर कार्रवाई करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
