Dhanbad News: देखते ही देखते धधक गयी कार, परिवार बचा

Dhanbad News: कार मालिक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

By OM PRAKASH RAWANI | April 28, 2025 1:51 AM

Dhanbad News:केलियासोल निवासी कपड़ा व्यवसायी मुरली मंडल के पुत्र अनूप मंडल की सूझबूझ से रविवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि अनूप मंडल अपनी कार से अपने माता-पिता को लेकर केलियासोल काली मंदिर पूजा करने गये थे. अनूप जैसे ही अपने माता-पिता को गाड़ी से उतारा, तो देखा कि गाड़ी के बोनट व इंजन से धुआं उठ रहा है. यह देख उसने अपनी सूझबूझ से कार को मंदिर से दूर मुख्य सड़क पर लेकर गया. वह जैसे ही कार से उतरा, गाड़ी धधक उठी. कुछ ही क्षण में पूरी कार जल कर राख हो गयी. मंदिर परिसर में मां काली की पूजा को लेकर लोगों की काफी भीड़ थी. घटना के एक घंटा तक कोई दमकल नहीं पहुंचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है