Dhanbad News: 17 दिन बाद कुवैत से पहुंचा गोमो के युवक का शव, गांव में मातम

Dhanbad News: 17 दिन बाद कुवैत से पहुंचा गोमो के युवक का शव, गांव में मातम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 26, 2025 8:49 PM

Dhanbad News: गोमो इलाके की चैता पंचायत के खेराबेड़ा निवासी जागेश्वर महतो के 26 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार महतो का शव 17 दिनों के बाद कुवैत से उसके पैतृक आवास पहुंचा. परिजन शव देख दहाड़ मार कर रोने लगे. रंजीत करीब नौ माह पहले मजदूरी करने कुवैत गया था. वहां कलपतरू कंपनी में काम करता था. नौ अप्रैल की दोपहर कुवैत में कार्य के दौरान करीब 400 फीट ऊंचाई से सहकर्मियों की गलती से गिर गया. उससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. शव को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मां दुलाली देवी तथा पत्नी गीता देवी बार-बार बेहोश हो रही थी. वह अपने पीछे दो पुत्री सृष्टि (6), सुरभि (4) तथा पुत्र सौरभ महतो (2) को छोड़ गया है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी, पंसस रामचंद्र ठाकुर, पूर्व मुखिया प्रेमचंद महतो, पूर्व उपमुखिया फरकेश्वर महतो ने शोकाकुल परिवार का ढांढस बढ़ाया. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. जबकि उसका दूसरा भाई राजकुमार महतो बीए तथा तीसरा भाई गौरी शंकर महतो 11वीं का छात्र है. उसके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है