Dhanbad News: किसानों को ज्यादा लाभ दिलाने का लक्ष्य : सीइओ
Dhanbad News: कोरकोट्टा में कृषक उत्पादक सहकारी समिति के कार्यालय का उद्घाटन
Dhanbad News: कोरकोट्टा में कृषक उत्पादक सहकारी समिति के कार्यालय का उद्घाटन Dhanbad News: तोपचांची प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड, कोरकोट्टा के कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को रांची के पदाधिकारी अंकित सिन्हा ने किया. उन्होंने समिति से होने वाली फायदों के बारे में सदस्यों को बताया. सीइओ राजू प्रसाद ने कहा कि समिति की सदस्यता शुल्क मात्र 10 रुपये है. सौ रुपये प्रति शेयर है. एक किसान अधिक से अधिक बीस शेयर खरीद सकता है. शेयर से जितनी राशि एकत्र होगी. उतनी ही राशि सरकार अंशदान के रूप में देगी. समिति के सदस्य जमा रुपये से प्रोसेसिंग यूनिट लगा कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. 750 किसानों को समिति में सदस्य बनाये जायेगा. फिलहाल 400 किसानों ने सदस्यता ली है. मौके पर अमित कुमार, समिति के अध्यक्ष भगवान दास प्रसाद, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजू प्रसाद, कपिल सिंह, उज्ज्वल प्रकाश, रवि शर्मा, बालेश्वर मोहली, जीतलाल मोदी, साधुलाल महतो, मो कयूम अंसारी, अनिता देवी, रोशनी देवी, लाडली देवी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
