Dhanbad News: दहीबाड़ी वाशरी में जश्रसं का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी, किया गेट जाम

Dhanbad News: बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता विफल, पीएलसी सिस्टम जाम करने की दी चेतावनी

By OM PRAKASH RAWANI | August 23, 2025 1:22 AM

Dhanbad News: जनता श्रमिक संघ असंगठित प्रकोष्ठ के बैनरतले श्रमिकों के वेतन विसंगति में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर जनता श्रमिक संघ का बीसीसीएल दहीबाड़ी कोलवाशरी में आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलनकारियों ने दूसरे दिन वाशरी का रॉ-कोल रिसीविंग गेट जाम कर नारेबाजी की. जश्रसं असंगठित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भोला चौहान व रिंटू पाठक ने कहा कि चिरकुंडा पुलिस की पहल से वाशरी प्रबंधन से वार्ता का प्रयास किया गया, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनी. एसीबी प्रबंधन से वार्ता विफल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने बीसीसीएल सीवी एरिया के एजीएम से क्षेत्रीय कार्यालय वार्ता की गयी, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनी. इधर, वार्ता विफल होने के बाद आंदोलनकारियों ने शनिवार को पीएलसी सिस्टम को बाधित करने की चेतावनी दी है. एजीएम कार्यालय में वार्ता में एजीएम शुभाशीष घोष, एपीएम शायक गोस्वामी, एसीबी के संजय सिन्हा, मंतोष बल, राजीव सिंह व जनता श्रमिक संघ के भोला चौहान, भूपेंद्र सिंह, रिंटू पाठक, कुंतल शास्त्री, सुनील पांडेय, बहादुर, रविंद्र यादव, रवि चौहान, जुगनू, पिंटू पासवान, महेंद्र पासवान, गोविंद पासवान, धीरज सिंह, ओमप्रकाश सिंह, टीएन पांडेय, राहुल मोदक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है