Dhanbad News: दूसरे समुदाय की युवती को भागने के आरोपी को भेजा जेल

Dhanbad News: निरसा का मामला, कोर्ट ने युवती का दर्ज कराया गया बयान

By OM PRAKASH RAWANI | May 7, 2025 1:54 AM

Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के थापरनगर स्टेशन के पास सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर भुरकुंडाबाड़ी की युवती के अपहरण मामले के आरोपी इस्माइल अंसारी को युवती के साथ पुलिस ने पकड़ा. हालांकि चर्चा की दोनों ने सरेंडर किया है. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी इस्माइल अंसारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. युवती का न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी. भुरकुंडाबाड़ी की युवती को इस्माइल अंसारी 26 अप्रैल की रात घर से भगा कर ले गया था. युवती के पिता ने निरसा थाना में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. सोमवार को विहिप के सदस्यों ने इसे लव जेहाद का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर कलियासोल प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है