Dhanbad News : किरायेदारों का थाना से सत्यापन नहीं कराया, तो होगी कार्रवाई

गोविंदपुर थाना प्रभारी ने चोरी की घटना रोकने की बतायी रणनीति

By NARENDRA KUMAR SINGH | September 10, 2025 1:29 AM

पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने मंगलवार को कहा कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मकान मालिकों को अपने किरायेदारों का सत्यापन थाना से कराना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर मंगलवार को गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह एवं पूर्व उपप्रमुख डीएन सिंह ने पुलिस इंस्पेक्टर से मुलाकात की और क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की अपील की. थाना प्रभारी ने कहा कि लोग अपना घर बंद कर बाहर चले जाते हैं और दिन में बत्ती जलती रहती है. इससे अपराधियों को पता चल जाता है कि मकान मालिक बाहर गये हुए हैं. लोगों वैकल्पिक व्यवस्था करने के बाद ही घर छोड़ना चाहिए. यदि कोई व्यवस्था नहीं हो पाती है, तो थाना को सूचना दी जानी चाहिए. पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि इलाके में सादे लिबास में पुलिस निगरानी रखेगी. प्रमुख और मुखिया को भी बाइकर्स और अड्डेबाजों पर भी नजर रखने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है