Dhanbad News : संस्कार ज्ञानपीठ के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Dhanbad News : संस्कार ज्ञानपीठ के शिक्षकों को किया गया सम्मानित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 17, 2025 7:14 PM

Dhanbad News : संस्कार ज्ञानपीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरिणा के सभागार में गुरुवार को समारोह में लीड स्कूल द्वारा विद्यालय के समर्पित एवं नवाचारी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर लीड स्कूल के प्रतिनिधि सौविक कुमार शाह एवं आशीष कुमार ने शिक्षकों की मेहनत, समर्पण और आधुनिक शिक्षण विधियों के प्रति उनके नवोन्मेषी दृष्टिकोण की सराहना की. निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय ने सभी शिक्षकों को बधाई दी, सम्मानित होने वाले शिक्षकों में काजल कुमारी, राहुल कुमार, एकता जायसवाल, चंडी मिश्र, शिल्पा राय, संजीव यादव, आस्था प्रिय, मांपी सरकार, सरस्वती कुमारी शामिल हैं. मौके पर प्रबंध निदेशक नीरजा राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है