Dhanbad News : डीएवी प्लस टू उवि कतरास में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी

Dhanbad News : डीएवी प्लस टू उवि कतरास में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 13, 2025 7:10 PM

Dhanbad News : डीएवी प्लस टू उच्च विद्यालय कतरासगढ़ में शिक्षक-अभिभावकों की शनिवार को बैठक की गयी. बैठक में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, एसएमसी के सदस्य, आर्य समाज के पदाधिकारी तथा विद्यालय की छात्राओं के अभिभावक एवं सभी शिक्षक व शिक्षकेतरकर्मी उपस्थित थे. अध्यक्षता प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश राम गुप्ता ने की. प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार झा, सचिव मनोज खेमका एवं पदाधिकारियों ने सभी अभिभावकों के सुझाव-शिकायतों को सुना तथा सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया. विधायक ने कहा कि विद्यार्थी समाज का रीढ़ है. उनकी ऊर्जा उनकी सोच समाज में सकारात्मक योगदान दे यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेवारी है. सभा को प्रदीप पांडेय, उदय वर्मा आदि ने संबोधित किया. प्रधानाध्यापक ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है