Dhanbad News: बीसीसीएल : सितंबर में हर दिन 1,15,000 टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
Dhanbad News: लोदना एरिया को सर्वाधिक 30 हजार टन प्रतिदिन उत्पादन का मिला टारगेट
Dhanbad News: लोदना एरिया को सर्वाधिक 30 हजार टन प्रतिदिन उत्पादन का मिला टारगेटDhanbad News: बीसीसीएल ने सितंबर माह के लिए प्रतिदिन 1,15,000 टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है. जबकि प्रतिदिन 4,94,820 क्यूबिक मीटर ओबीआर (ओवर बर्डेन) रिमूवल का लक्ष्य तय किया है. वहीं 1,10,000 टन कोयला प्रतिदिन डिस्पैच करने की योजना बनायी गयी है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल ने सभी एरिया के लिए अलग-अलग टारगेट तय किया है. इसमें सबसे अधिक दायित्व लोदना एरिया को दिया गया है. सूचना के मुताबिक लोदना एरिया को हर दिन सर्वाधिक 30 हजार टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जबकि 16,230 टन ब्लॉक-टू व 15,430 टन बरोरा एरिया का हर दिन उत्पादन लक्ष्य तय किया गया है. वहीं पीबी एरिया को सब से कम हर दिन 1500 टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
बीसीसीएल के 12 एरिया का उत्पादन लक्ष्य
एरिया उत्पादन लक्ष्यबरोरा 15,430ब्लॉक-टू 16,230गोविंदपुर 3,500कतरास 4,000सिजुआ 12,230कुसुंडा 13,350बस्ताकोला 8,000लोदना 30,000ईजे एरिया 5,000पीबी एरिया 1,500डब्ल्यूजे एरिया 2,500सीवी एरिया 3,260बीसीसीएल कुल 1,15,000(नोट : उत्पादन लक्ष्य के आंकड़े टन व सिंतबर माह के लिए है )डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
