Dhanbad News : मजदूर समस्या को लेकर कतरास महाप्रबंधक से वार्ता
Dhanbad News : मजदूर समस्या को लेकर कतरास महाप्रबंधक से वार्ता
Dhanbad News : बिजखामसं ने मजदूर व क्षेत्र के अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में कतरास महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद से वार्ता की. वार्ता में मुख्य रूप से बिजखामसं के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित थे. वार्ता मे चैतूडीह कर्मशाला की चहारदीवारी मरम्मत करने, मजदूरों की पद्दोन्नति, मेनपावर बजट के अनुकूल कार्य निष्पादित किये जाने के अलावा पांडेडीह 6 नंबर को सुरक्षा को ध्यान में रखते मे पुनर्वास करने आदि समस्याओं को रखा. इस पर महाप्रबंधक ने काम करने का सकारात्मक आश्वासन दिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से प्रशासनिक पदाधिकारी उमंग ठक्कर के अलावा यूनियन की ओर से केंद्रीय सचिव छोटू सिंह, कृष्णा सिंह, मून्ना सिद्दीकी, पंचु सिंह, प्रेमन कुमार, रामदहीन चौहान, महेश साव, बृज बिहारी सिंह, रामअनुज सिंह, रवि प्रकाश सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
