Dhanbad News : दहीबाड़ी वाशरी में वार्ता बेनतीजा, जश्रसं का आंदोलन जारी

Dhanbad News : दहीबाड़ी वाशरी में वार्ता बेनतीजा, जश्रसं का आंदोलन जारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 24, 2025 1:02 AM

Dhanbad News : जनता श्रमिक संघ बीसीसीएल सीवी एरिया असंगठित प्रकोष्ठ का दहीबाड़ी कोल वाशरी में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार को पुनः वार्ता को लिए बुलाया गया, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण आंदोलन जारी रहा. यूनियन ने निर्णय लिया कि प्रबंधन यदि सकारात्मक पहल नहीं करता है, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. वाशरी में हाउस कीपिंग के कार्य में लगे एचपीसी के कर्मियों ने आंदोलन स्थल पर पहुंच समर्थन किया. असंगठित प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष भोला चौहान व रिंटू पाठक ने बताया कि संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह रविवार को आंदोलन स्थल पर आयेंगे. वार्ता में प्रबंधन की ओर से वाशरी जीएम भगवान प्रसाद, राजीव सिंह, संजय सिन्हा, बीसीसीएल एपीएम शायक गोस्वामी, चिरकुंडा पुलिस व यूनियन की ओर से भोला चौहान, मोहन शर्मा, टीएन पांडेय, सफीर खान, धीरज सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है