Dhanbad News : वास्तुहारा संग्राम समिति व डीवीसी के बीच वार्ता विफल

Dhanbad News : वास्तुहारा संग्राम समिति व डीवीसी के बीच वार्ता विफल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 23, 2025 8:04 PM

Dhanbad News : डीवीसी विस्थापित वास्तुहारा संग्राम समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीवीसी के अधिकारियों से मिल कर विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया. वार्ता में समिति के अध्यक्ष बासुदेव महतो एवं डीवीसी की ओर से संजीव श्रीवास्तव एवं तापस राय थे. वार्ता करीब एक घंटा तक चली, लेकिन मांगों पर सहमति नहींं बनी. समिति के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर कहा कि डीवीसी प्रबंधन विस्थापितों के प्रति गंभीर नहीं है. इसलिए विस्थापितों ने निर्णय लिया है कि सात जुलाई को डीवीसी के प्रशासनिक भवन पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी की जायेगी. इस संबंध मे डीवीसी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को चिट्ठी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है