Dhanbad News: कल्याणकारी कार्य कर रही सुरभि महिला समिति : मिली दत्ता

Dhanbad News: बीसीसीएल लोदना एरिया की सुरभि महिला समिति ने महिलाओं में बांटी सामग्री

By OM PRAKASH RAWANI | March 29, 2025 12:39 AM

अतिथियों के साथ उपस्थित महिलाएं. Dhanbad News: बीसीसीएल लोदना एरिया की सुरभि महिला समिति ने महिलाओं में बांटी सामग्री Dhanbad News: बीसीसीएल लोदना एरिया की सुरभि महिला समिति ने जियलगोड़ा गेस्ट हाउस में शुक्रवार को जरूरतमंद महिलाओं में साड़ी, सौंदर्य प्रसाधन, मच्छरदानी व खाद्य सामग्री बांटी. संचालन मौली शील ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समिति की अध्यक्ष सह बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी मिली दत्ता, पुरवैया रमैया व नमिता सहाय ने किया. अतिथियों का स्वागत सुरभि महिला समिति की अध्यक्ष मीनल त्रिवेदी व सदस्यों ने किया. इस दौरान मिली दत्ता ने कहा कि समिति की ओर जरूरतमंदों को हर संभव मदद की जा रही है. समिति कल्याणकारी कार्य कर रही है. मौके पर लोदना जीएम निखिल बी त्रिवेदी, डीके सिंह, मुकेश कुमार, सुरभि महिला समिति की अंजली पांडेय, सुषमा सिन्हा, डेजी कश्यप, माला विश्वकर्मा, राखी प्रकाश, रीना पासवान, कुमुद सिन्हा, मीना प्रसाद, सुचिता सिन्हा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है