Dhanbad News: टुंडी, धनबाद व एग्यारकुंड में बनेंगे 132/33 केवी के सब-स्टेशन
Dhanbad News: विभाग ने सीओ को जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
Dhanbad News: विभाग ने सीओ को जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश Dhanbad News: टुंडी समेत झरिया, धनबाद, एग्यारकुंड में 132/33 केवी ग्रिड का सब-स्टेशन बनेगा. इसके लिए संबंधित अंचल अधिकारियों से 10-10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. यह कदम विद्युत उप महाप्रबंधक (संचरण) अंचल धनबाद ने आने वाले समय में अतिरिक्त बिजली की खपत को देखते हुए उठाया है. बताया गया कि फिलहाल 250 से 300 एमवी बिजली की खपत होती है, लेकिन आने वाले समय मे इसकी मांग बढ़ेगी. इसके लिए अभी से ही विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है. टुंडी सीओ जितेंद्र प्रसाद ने पूछने पर इस संबंध में बताया कि प्रस्तावित नये ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण के लिए पहुंच पथ के साथ सरकारी, खास महल, गैरमजरूआ, परती किस्म की भूमि जो, वन क्षेत्र से बाहर हो, उपलब्ध कराने का निर्देश मिला है. निकट भविष्य में बिजली की मांग बढ़ने पर इस ग्रिड के निर्माण होने से निर्बाध एवं गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी. निर्माण से संबंधित उक्त स्थलों की भूमि चिन्हित करते हुए नक्शा सहित अभिलेख की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
