Dhanbad News : एसवीएम सिनीडीह के छात्र को मूर्तिकला में देश में पहला स्थान

Dhanbad News : एसवीएम सिनीडीह के छात्र को मूर्तिकला में देश में पहला स्थान

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 12, 2025 7:37 PM

Dhanbad News : अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव में मूर्तिकला प्रतियोगिता के तहत सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह की कक्षा नवम के छात्र आर्यन कुमार ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उसमें छात्र आर्यन को मंच से सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा ने बताया कि यह प्रतियोगिता सीतामढ़ी (बिहार) में आयोजित हुई थी. उसमें देशभर से क्षेत्रीय स्तर के विजेताओं ने भाग लिया. समारोह में प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा, अनूप कुमार पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, राहुल कुमार राय, राजीव कुमार सिंह, ललन सिंह, जीतेंद्र कुमार दुबे, कुमारी नमिता, डॉ निशा तिवारी, उषा साव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है