Dhanbad News: चिरकुंडा में भाकपा माले के सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर बल

Dhanbad News: भाकपा माले चिरकुंडा नगर कमेटी का सम्मेलन मंगलवार को पुष्पा मैरिज हॉल डुमरकुंडा में हुआ.

By OM PRAKASH RAWANI | March 26, 2025 2:08 AM

सम्मेलन में मंचासीन अतिथि व अन्य. Dhanbad News: भाकपा माले चिरकुंडा नगर कमेटी का सम्मेलन मंगलवार को पुष्पा मैरिज हॉल डुमरकुंडा में हुआ. अध्यक्षता आगम राम व संचालन श्रीकांत सिंह एवं माणिक लाल गोराईं ने किया. बुजुर्ग महिला लिपि दास ने ध्वजारोहण कर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान पार्टी की सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. नप क्षेत्र में 250 सौ से अधिक लोगों ने पार्टी की ली. सम्मेलन में नये सदस्यों को जोड़ कर पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया. सदस्यों ने एके राय, गुरुदास चटर्जी, महेंद्र सिंह के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. मौके पर जिप सदस्य बादल बाउरी, मुखिया मनोज राउत, संतू चटर्जी, नागेंद्र कुमार, अभय प्रसाद सिंह, अमरेश चक्रवर्ती, लक्ष्मण प्रसाद, इश्तियाक अंसारी, राजू अंसारी, वरुण दे, नांटू गोस्वामी, कल्याण राय, मनोरंजन मल्लिक, शौकत अली, जगदीश शर्मा, मिनोती बनर्जी, निर्मला बनर्जी, विजेंद्र सिंह, गोपाल महतो, सतेंद्र महतो, हिमेल राखा, विमल रुंगटा, मो जियाउद्दीन, वरुण गोस्वामी, रामजी शर्मा, रंजीत मिश्रा, राकेश सिंह, चंदन सिंह, प्रदीप बाउरी, एकराम, राजू चौहान, जमाल अंसारी, सतेंद्र चौहान, संजू चौहान, गोपाल रविदास, बिपिन मंडल, कार्तिक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है