Dhanbad News: चोरी की बाइक, दो स्कूटर व टोटो बरामद, आरोपी को जेल
Dhanbad News: गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में रोजगार सेवक से हुई लूटपाट मामले में संलिप्तता स्वीकारी
Dhanbad News: गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में रोजगार सेवक से हुई लूटपाट मामले में संलिप्तता स्वीकारी Dhanbad News: बलियापुर थाना में दर्ज चोरी व छिनतई के मामले में एक आरोपी रांगामाटी रासु घुटू निवासी राज गोराईं (19) को बलियापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार राज के खिलाफ थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. शनिवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर रांगामाटी से उसे गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर सिंदरी एवं बलियापुर चोरी की बाइक, दो स्कूटर व एक टोटो बरामद किया है. 29 अक्तूबर को बलियापुर के ग्राम रोजगार सेवक संजय शाह के साथ छिनतई की घटना में पुलिस के समक्ष राज गोराईं ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही, उसने अपने कई साथियों के नाम पुलिस को बताया है. उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
