Dhanbad News: धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गयी है. रेलवे की ओर से इसकी समय सारणी जारी कर दी गयी है. यह पहली ट्रेन है जो धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जायेगी.

By ASHOK KUMAR | March 28, 2025 12:51 AM

धनबाद.

धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गयी है. रेलवे की ओर से इसकी समय सारणी जारी कर दी गयी है. यह पहली ट्रेन है जो धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जायेगी. यह ट्रेन फिलहाल दोनों ओर से 12-12 फेरा लगायेगी. सप्ताह में एक दिन ही इसका परिचालन होगा. इस ट्रेन के मिलने से मुंबई मेल का लोड कम होगा. इस ट्रेन को सीआइसी सेक्शन होकर चलाया जायेगा.

इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

यह ट्रेन धनबाद, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, बरकाकाना, पतरातू, खलारी, लातेहार, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली स्टेशन के रास्ते चलायी जायेगी. इन सभी स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.

आठ अप्रैल से धनबाद से खुलेगी ट्रेन

आठ अप्रैल से 24 जून तक ट्रेन 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सप्ताह के हर मंगलवार को धनबाद से प्रस्थान करेगी. रात 11 बजे ट्रेन धनबाद से रवाना होगी. गुरुवार की दोपहर 2.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं 10 अप्रैल से 26 जून तक ट्रेन संख्या 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- धनबाद हर गुरुवार को चलेगी. शाम पांच बजे ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करेगी. शनिवार की सुबह आठ बजे धनबाद पहुंचेगी.

22 कोच के साथ चलेगी ट्रेन

ट्रेन का परिचालन 22 कोच के साथ किया जायेगा. थर्ड एसी इकोनॉमी के 10, थर्ड एसी और सेकेंड एसी के पांच-पांच और आरआरएम दो कोच होंगे. सीटों की बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है