Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह सफाईकर्मियों ने वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया. करीब दो घंटे बाद वार्ता कर आंदोलन खत्म किया गया.

By ASHOK KUMAR | June 24, 2025 1:38 AM

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह सफाईकर्मियों ने वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर दिया. सफाईकर्मियों ने अस्पताल प्रबंधक के मुख्य द्वार पर धरना देकर एजेंसी से मजदूरी दर बढ़ाने, समय पर वेतन भुगतान, पीएफ, बोनस आदि की मांग की. प्रदर्शन के दौरान अस्पताल प्रबंधन व सफाईकर्मियों के बीच वार्ता हुई. लगभग दो घंटे बाद सफाईकर्मियों का आंदोलन खत्म हो गया और सभी काम पर लौट गये. इस दौरान अस्पताल में सफाई नहीं होने से गंदगी के कारण मरीज व उनके परिजनों को परेशानी हुई. हालांकि सभी कर्मचारी वार्ता में लिये गये निर्णय से संतुष्ट नहीं दिखे. कर्मियों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन 250 रुपये मजदूरी मिलती है. इस पैसे से महंगाई के दौर में गुजरा करना संभव नहीं है. मौके पर एक सफाईकर्मी पर उसके साथी भड़क गये और उस पर सफाई एजेंसी से मिलीभगत करने का आरोप भी लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है