Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : अब जेम पोर्टल से होगी खरीदारी, तेज होगी प्रक्रिया

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के चिकित्सकों और अधिकारियों को बुधवार को सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) पोर्टल के संचालन की जानकारी दी गयी.

By Vicky Prasad | September 10, 2025 7:15 PM

– चिकित्सकों को जेम पोर्टल संचालन का दिया गया प्रशिक्षण

– पारदर्शी तरीके से होगी एक करोड़ तक की खरीदारी

वरीय संवाददाता, धनबाद

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के चिकित्सकों और अधिकारियों को बुधवार को सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) पोर्टल के संचालन की जानकारी दी गयी. जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त प्रशिक्षक आलोक कुमार ने अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया समेत सभी विभागाध्यक्षों को पोर्टल की बारीकियों से अवगत कराया. इस दौरान बताया गया कि जेम पोर्टल के जरिए एक करोड़ रुपये तक की खरीदारी आसानी और पारदर्शिता के साथ की जा सकती है. इसके माध्यम से दवा, उपकरण, मशीनें, फर्नीचर समेत अन्य आवश्यक सामग्री की क्रय प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और नियम सम्मत होगी. पोर्टल का उपयोग करने से न केवल खरीद प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी. अब विभागों को अलग-अलग टेंडर या लंबी प्रक्रिया का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पोर्टल पर रजिस्टर्ड विक्रेताओं से सीधे खरीदारी की जा सकेगी.

समय पर हो सकेगी दवा की उपलब्धता

अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में समय पर उपकरण व दवाओं की उपलब्धता बेहद जरूरी है. जेम पोर्टल के जरिए खरीदारी से अस्पताल की व्यवस्था और मजबूत होगी, मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा. प्रशिक्षण सत्र में सभी विभागाध्यक्षों ने पोर्टल पर लॉगिन करने, उत्पाद खोजने, ऑर्डर प्लेस करने और भुगतान की प्रक्रिया को समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है