धनबाद के मेडिकल कॉलेज में फिर हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स, OPD समेत इमरजेंसी सेवाएं बंद

SNMMCH News: कल गुरुवार के हंगामे के बाद शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में आज शुक्रवार की सुबह डॉक्टर्स फिर से हड़ताल पर बैठ गये हैं. अस्पताल में भर्ती और दूर-दराज से इलाज कराने आये मरीज और उनके परिजन परेशान हैं.

By Dipali Kumari | August 29, 2025 12:07 PM

SNMMCH News: धनबाद जिले के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (SNMMCH) में आज शुक्रवार की सुबह डॉक्टर्स फिर से हड़ताल पर बैठ गये हैं. आज सुबह ओपीडी में चिकित्सकों के साथ मरीज के परिजनों ने धक्का-मुक्की की. इसके बाद से ही ओपीडी समेत इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गयी है. अस्पताल में भर्ती और दूर-दराज से इलाज कराने आये मरीज और उनके परिजन परेशान हैं.

हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स

मरीज के परिजनों ने की थी हाथापायी

मालूम हो कल गुरुवार की शाम मरीज के साथ आये परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर के साथ बहस के बाद हाथापायी की थी. इसके बाद नाराज डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से काम का बहिष्कार कर दिया था. डॉक्टरों ने कहा है कि जब तक उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलती, वे काम नहीं करेंगे. कल यहां मरीज के लिए एम्बुलेंस को लेकर बहस शुरू हुई थी और देखते ही देखते हाथापायी शुरू हो गयी, जिसके बाद अस्पताल में खूब हंगामा हुआ.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन दिल्ली रेफर, कल बिगड़ी थी तबीयत

Durga Puja Pandal 2025: बूटी मोड़ में दिखेगा लेजर शो, ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बन रहा पंडाल

कांके रोड में भीषण सड़क हादसा: स्कूटी सवार मां-बेटी को ट्रक ने कुचला, मौत