Dhanbad News: लघु उद्योग दिल्ली की टीम ने बेलगड़िया में रोजगार सृजन की संभावना तलाशी
Dhanbad News: लघु उद्योग दिल्ली की टीम ने बेलगड़िया में रोजगार सृजन की संभावना तलाशी
Dhanbad News: बेलगड़िया टाउनशिप के युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली की टीम टाउनशिप पहुंची. टीम में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय के निदेशक मिलिंद रामटके, कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग मंत्रालय के निदेशक बीएस अरविंद, कोयला मंत्रालय के तकनीकी निदेशक वीरेंद्र ठाकुर, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक फूल झा, जेआरडीए के प्रभारी पदाधिकारी प्रसून कौशिक आदि थे. टीम के सदस्यों ने बेलगड़िया कॉलोनी फेज वन एवं टू में चल रहे एमएसबीआइ प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा लिया. केंद्रों में प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षणर्थियों से आवश्यक पूछताछ भी की. निदेशक मिलिंद रामटके ने इस दौरान कहा कि कॉलोनी में रहने वाले युवक-युवतियों को रोजगार से कैसे जोड़ा जाये, इस उद्देश्य से यह टीम यहां पहुंची है. झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक फूल झा ने बताया कि केंद्र सरकार के कौशल विकास विभाग एवं लाइवलीहुड प्रोग्राम के तहत युवक-युवतियों को रोजगार कैसे मिले, इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है.
टाउनशिप में समस्याओं की भरमार : सीमा देवी
मौके पर मौजूद कॉलोनी की महिला सामाजिक कार्यकर्ता सीमा देवी व उपेंद्र सिंह ने टीम के सदस्यों को कॉलोनी में व्याप्त स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व साफ-सफाई की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया. इसके निदान की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की.
ये थे शामिल : टीम के साथ बीसीसीएल कोयला भवन के सीनियर मैनेजर फाइनेंस अजय भारतीय, सीनियर मैनेजर स्टेट आलोक डोकानिया, मैनेजर सीडी किसलय, करण, शेखर कुमार, मनु कुमार शर्मा, अजीत राव आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
