– मजदूर नेता एसके बक्शी की पुण्यतिथि पर जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा

बीसीकेयू के पूर्व महासचिव को दी गयी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar Print | April 18, 2024 7:24 PM

घनुडीह

. बीसीकेयू के केंद्रीय नेता व जेबीसीसीआइ सदस्य एसके बक्शी की तीसरी पुण्यतिथि गुरुवार को जयरामपुर मोड़ में मनायी गयी. इस दौरान दर्जनों की संख्या में बीसीकेयू कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान बीसीकेयू के बस्ताकोला क्षेत्रीय सचिव तुलसी रवानी ने कहा कि बक्शी दा आज हमलोगों के बीच नहींं हैं. लेकिन उनके विचार अमर हो गये. मौके पर तुलसी रवानी, तेजेंद्र वर्मा, दिलीप नाग, प्रदीप रवानी, जय नारायण मल्लाह, अभिजीत हालदार, अलाउद्दीन, दिनेश चंद्रा, बनवारी शर्मा, राहुल महतो, धीरज प्रमाणिक, गंगाधर यादव, मो अलीमुद्दीन, बबलू मुंडा आदि थे.

बरोरा

. डुमरा स्थित सामुदायिक भवन में बीसीकेयू बरोरा तथा ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को बीसीकेयू के पूर्व महामंत्री एसके बक्शी की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर जेके झा, जीतन कुमार झा, नकुल महतो, देवानंद राजभर, प्रताप वर्णवाल, सीता राम कर्मकार, आशीष कुमार राय, धनंजय महतो, मनोज सेन, मोहन रविदास, फुलेंद्र ठाकुर आदि थे.

तेतुलमारी.

पांडेडीह स्थित बीसीकेयू कार्यालय में गुरुवार को मजदूर नेता एसके बक्शी की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी. बीसीकेयू के शाखा अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा कि बक्शी दा मजदूरों के सच्चे हितैषी थे. श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी, कुंदन रजक, रामेश्वर सिंह, प्रह्लाद बाउरी, सरफुद्दीन अंसारी, विश्वनाथ आचार्य, प्रमोद वर्मा, कुलदीप वर्मा, सुबोध वर्मा, प्रदीप वर्मा, महेन्द्र सोनार, संजय सोनार, बिगन वर्मा, भुवनेश्वर सोनार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version