Dhanbad News: पिकअप वैन मधुबन में पेड़ से टकरायी, कतरास के छह युवक घायल
Dhanbad News: पिकअप वैन मधुबन में पेड़ से टकरायी, कतरास के छह युवक घायल
Dhanbad News: डुमरी-गिरिडीह सड़क पर मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के समीप सोमवार की सुबह एक डीजे लदा पिकअप वैन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में वैन में सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में पचगढ़ी कतरास के लखन कुमार, प्रीतम भुइयां, सूरज भुइयां, छोटू भुइयां समेत दो अन्य युवक शामिल हैं. बताया जाता है कि पचगढ़ी से डीजे लेकर शादी समारोह में सभी युवक देवघर गये थे. वापसी के क्रम में वैन असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. इसमें उक्त सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. दो युवकों के नाम का पता नहीं चल सका था. बताया जाता है कि उक्त दोनों युवकों की स्थिति गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
