Dhanbad News: यूजी में सेकेंड फेज के नामांकन के लिए छह हजार आवेदन

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के धनबाद व बोकारो के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में यूजी (सत्र 2025-28/29) सेकेंड फेज में नामांकन के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी है.

By MAYANK TIWARI | August 19, 2025 1:21 AM

सोमवार की रात 12 बजे के बाद चांसलर पोर्टल बंद कर दिया गया. इस चरण में 6000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयनित छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट 20 अगस्त को जारी की जायेगी. चयनित छात्र 21 से 25 अगस्त के बीच अपने-अपने कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन करवा कर नामांकन ले सकते हैं. नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त तय की गयी है. इसी दिन यानी 28 अगस्त को इस चरण की दूसरी मेरिट लिस्ट भी जारी की जायेगी. दूसरी सूची में शामिल छात्र 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच दस्तावेज़ सत्यापन करवा कर नामांकन ले सकते हैं. दूसरी सूची के अंतर्गत नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आठ सितंबर निर्धारित है.

30 अगस्त तक करवा सकते हैं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

वहीं दूसरी ओर बीबीएमकेयू के कॉलेजों में यूजी में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया अब भी जारी है. अभी पहले चरण के सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों का नामांकन लिया जा रहा है. सेकेंड मेरिट लिस्ट आठ अगस्त को जारी किया गया था. अभी तक पहले पहले और दूसरे मेरिट लिस्ट में शामिल 15468 विद्यार्थियों ने नामांकन ले लिया है. जबकि सेकेंड मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को नामांकन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने की अंतिम तिथि 22 अगस्त है. जबकि 25 अगस्त नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है. पहले फेज में शामिल छात्रों के लिए तीसरा मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी किया जायेगा. इस लिस्ट में चयनित छात्र 30 अगस्त तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. दो सितंबर तक नामांकन शुल्क जमा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है