Dhanbad News: बकाया वेतन को ले किया साइडिंग का चक्का जाम

Dhanbad News: सुदामडीह पांच नंबर में पांच घंटे बाधित रही कोयले की ट्रांसपोर्टिंग

By OM PRAKASH RAWANI | November 26, 2025 1:42 AM

Dhanbad News: सुदामडीह पांच नंबर न्यू रेलवे साइडिंग के ठेका मजदूरों ने चार माह का बकाया वेतन भुगतान को लेकर बीसीकेयू के बैनरतले मंगलवार को पांच घंटे साइडिंग का चक्का जाम किया. इससे कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही. कोयला लोड हाइवा की लंबी कतार लग गयी थी. मजदूरों ने कोयला लदा रैक को रोक दिया था. बाद में प्रबंधन ने यूनियन प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया. प्रबंधन ने बुधवार को वार्ता कर मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा. आज होगी वार्ता बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री निताई महतो ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रेलवे साइडिंग में पैकिंग ब्रेकिंग का कार्य कर रहे ठेका मजदूरों का शोषण हो रहा है. उन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है. चार माह से बकाया वेतन नहीं मिलने के कारण मजदूरों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बुधवार को विधायक अरूप चटर्जी वार्ता में शामिल रहेंगे. आंदोलन में श्याम पदो बाउरी, संजय सुपकार, विजय पासवान, लालू रवानी, मनोज नोनिया, बलराम रवानी, बिनोद नोनिया, राजेश रवानी, विकास सुपकार, गोपाल रवानी, श्रवण कुमार, महावीर रवानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है