Dhanbad News: यूपीएससी में जमुआटांड़ के शुभम को 606वां रैंक

Dhanbad News: बीसीसीएलकर्मी हीरालाल महतो का पुत्र है शुभम.

By OM PRAKASH RAWANI | April 23, 2025 7:59 PM

शुभम कुमार महतो Dhanbad News: बीसीसीएलकर्मी हीरालाल महतो का पुत्र है शुभम. Dhanbad News: बाघमारा के डुमरा के जमुआटांड़ गांव निवासी बीसीसीएलकर्मी हीरालाल महतो के पुत्र शुभम कुमार महतो (27) ने यूपीएससी 2024 में 606वां रैंक हासिल किया है. उनके पिता बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के शताब्दी कोलियरी में हाजिरी क्लर्क हैं. शुभम ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. पिछले वर्ष 2023 में उसे 857वां रैंक मिला था, लेकिन इससे वह संतुष्ट नहीं था. शुभम बीएचयू से आइआइटी (बीटेक) में गोल्ड मेडलिस्ट है. उन्होंने चंद्रपुरा डी-नोबिली स्कूल से 10वीं (आइसीएसइ बोर्ड) तथा डीपीएस बोकारो से 12वीं (सीबीएसई बोर्ड) से पास की है. बीएचयू बनारस से बीटेक कर माइनिंग इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रहा. इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी दिल्ली से कर रहा था. शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उसका कहना है कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है. मेहनत, अनुशासन व धैर्य से सफलता मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है