Dhanbad News : श्री मंगसीर नवमी उत्सव का आयोजन, झूमीं महिलाएं

Dhanbad News : श्री मंगसीर नवमी उत्सव का आयोजन, झूमीं महिलाएं

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 13, 2025 4:43 PM

Dhanbad News : राणी सती दादी मंदिर कतरास में गुरुवार को एकदिवसीय श्री मंगसीर नवमी उत्सव का आयोजन किया गया. आचार्य विजय कुमार पांडेय, श्रीनिवास ओझा ने दादी जी का गुलाब जल युक्त गंगोत्री के गंगा जल से अभिषेक के बाद शृंगार पूजन किया. ज्योत पूजन, मंगलपाठ व विशेष पूजन के पश्चात कोलकाता से पधारे गायक शिवम पंसारी की टीम द्वारा संगीतमय मंगलपाठ किया गया. उसमें 151 सुहागिनों ने भाग लिया. संगीतमय मंगलपाठ से माहौल भक्तिमय हो गया. दोपहर में दादीजी का जन्मोत्सव, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, हल्दी, मेंहदी के साथ छप्पन भोग लगाया गया. संध्या में दादीजी की महाआरती की गयी. दादीजी के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो गया. अंत में महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है