Dhanbad News : लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी में अपनी आंखों से करें प्यार थीम पर नेत्र रोग और उसके रोकथाम पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. आरंभ निदेशक रमेश शर्मा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया के नेत्र चिकित्सक डाॅ दिलीप कुमार ने किया. डाॅ दिलीप कुमार ने कहा कि जानकारी के अभाव में दुनिया में अधिकतर लोग दृष्टिदोष से पीड़ित हो जाते हैं. डा दिलीप कुमार ने कहा कि 5 से 15 वर्ष के वैसे बच्चे जो पढाई के साथ गेम खेलने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं, उन्हें वर्ष में एक बार अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए. मोबाइल या कंप्यूटर के उपयोग से बच्चों को धुंधला दिखना, आंखों में सूखापन, सिर में दर्द जैसी समस्या उत्पन्न होती है. वयस्क को भी साल में एक बार आंखों की जांच करानी चाहिए. इस दौरान स्कूल के बच्चे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है