profilePicture

Dhanbad news : बलियापुर में उच्च शिक्षा प्रणाली पर कृत्रिम बुद्धिमता पर राष्ट्रीय सेमिनार शुरू

Dhanbad news : बलियापुर में उच्च शिक्षा प्रणाली पर कृत्रिम बुद्धिमता पर राष्ट्रीय सेमिनार शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:38 AM
an image

Dhanbad news : पर्जन्य बीएड कॉलेज पहाड़पुर में शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू हो गया. पर्जन्य कॉलेज परिवार की ओर से आयोजित सेमिनार का विषय भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव और चुनौतियां है. उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो ने किया. सेमिनार में सांसद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर माहौल बनाने के लिए तमाम लोगों को आगे आने की जरूरत है. शिक्षा से देश का सर्वांगीण विकास संभव है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए वह हमेशा तत्पर हैं. कॉलेज में शिक्षा का बेहतर माहौल बने, तो निश्चित तौर पर कामयाबी मिलेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के गुणात्मक परिवर्तन के लिए वह हरसंभव सहयोग करेंगे. केंद्र से जुड़ा मामला हो, तो हम उसका समाधान करेंगे. बीबीएमकेयू के कुल सचिव डॉ धनंजय सिंह, अल इकरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमीम अहमद ने कहा कि शिक्षा में कृत्रिम मेधा (एआइ) कई लाभ प्रदान करती हैं. सेकृृत्रिम मेधा कार्यों के दौरान मानवीय त्रुटियों को दूर करने में मदद करती है.

ये थे मौजूद :

विकास का दरवाजा शिक्षा से खुलता है : सिटी एसपी

स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर, टुंडी के 28वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए शनिवार को मुख्य अतिथि एसपी, ( ग्रामीण) कपिल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही विकास का दरवाजा खुलता है. आज के दौर में अच्छी शिक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने विद्या मंदिर से ही शिक्षा पायी है, कहा कि बगैर किसी सरकारी सहायता के यह विद्यालय आदिवासियों के बीच शिक्षा की ज्योति जला रहा है. मुख्य वक्ता विद्या भारती के उत्तर पूर्व क्षेत्रीय मंत्री राम अवतार नारसरिया ने कहा कि देशभर में विद्या भारती के विद्यालयों में बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दी जा रही है. केवल शैक्षिक ही नहीं, बल्कि गैरशैक्षणिक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को पारंगत किया जाता है. यहां राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है. विद्यालय संस्थापक मदनलाल अग्रवाल एवं सत्यनारायण दुदानी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष शरत दुदानी ने कहा कि न्यूनतम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कार युक्त शिक्षा प्रबंधन का लक्ष्य है. सचिव शैलेश अग्रवाल, प्राचार्य छाया कुमारी ने भी संबोधित किया. सदस्य विक्रांत उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर टुंडी इंस्पेक्टर उमाशंकर, चंद्रशेखर अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पवन साहू मौजूद थे.

बीबीएम में बीएड प्रशिक्षुओं को दी गयी विदाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) in Hindi

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version