Dhanbad News : सेलपिकर मजदूरों ने समस्याओं को लेकर की बैठक

Dhanbad News : सेलपिकर मजदूरों ने समस्याओं को लेकर की बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 21, 2025 6:58 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी स्थित मुराइडीह फीडर ब्रेकर के पास बुधवार को राकोमसं के बैनर तले सेल पिकर ठेका मजदूरों की बैठक हुई. बैठक में मजदूरों को ठेकेदार द्वारा कम वेतन भुगतान करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. क्षेत्रीय सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि मजदूरों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन व कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं होने पर संघ मजदूर हित में आंदोलन को मजबूर होगा. अध्यक्षता एलएन भट्टाचार्य ने व संचालन कोलियरी सचिव मंसूर आलम ने किया. मौके पर तपन पांडेय, मुनमुन सिंह, हातिम अंसारी, अनिल दास, महेश पांडे, उमेश वर्णवाल, गीता देवी, मेहरून बीबी, मन्नान अंसारी, आनंद भुइयां, नौशाद अंसारी, फरीद अंसारी, विशाल दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है