Dhanbad News : वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार के पिता का निधन, शोक की लहर
Dhanbad News : वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार के पिता का निधन, शोक की लहर
Dhanbad News : कतरास निवासी वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार के पिता वासुकिनाथ स्वर्णकार (63) का सोमवार रात दो बजे निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. रात को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व उनके पुत्र की निर्मम हत्या मोहाली में हुई थी, जिससे पूरा परिवार पहले ही गहरे सदमे में था. अब एक और घटना ने इस परिवार को तोड़ कर रख दिया है. अंतिम यात्रा मंगलवार शाम उनके निवास स्थान से निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. विधायक शत्रुघ्न महतो शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और गहरी संवेदना प्रकट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
