Dhanbad News : सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह ने बर्डस गार्डेन को छह विकेट से हराया

Dhanbad News : सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह ने बर्डस गार्डेन को छह विकेट से हराया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 24, 2025 12:16 AM

Dhanbad News : धनबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वीणा मेमोरियल अंडर-16 स्कूल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में लीग क्रिकेट मैच सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह की टीम ने बर्डस गार्डेन को 6 विकेट से हराया. प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह विद्यालय का मुकाबला बर्ड्स गार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजगंज की टीम के साथ हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए बर्ड्स गार्डन के खिलाड़ी 32 ओवर के मैच में मात्र 25.1 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गये. जवाबी पारी में श्यामडीह की टीम ने 24.1ओवर में 132 रन बनाये तथा 6 विकेट से मैच जीत कर अपना परचम लहराया. श्यामडीह के मयंक उपाध्याय ने 56 रनों की पारी तथा 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव विक्रम राजगढ़िया, प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार, उपप्रधानाचार्य श्रेया सरकार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है