Dhanbad News : खानूडीह में संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

Dhanbad News : खानूडीह में संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 2, 2025 7:56 PM

Dhanbad News : आद्रा रेल मंडल अंतर्गत आद्रा-गोमो रेल खंड के खानूडीह रेलवे स्टेशन पर सोमवार को संतरागाछी-आनंद विहार (टर्मिनल) एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हुआ. ट्रेन खानूडीह स्टेशन शाम 04:35 बजे के बदले सोमवार की रात 10.45 बजे पहुंची. इस ट्रेन के ठहराव को रेलवे ने कोरोना काल में बंद कर दिया था. सोमवार रात को खानूडीह स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए 11 यात्री ट्रेन पर सवार हुए. मौके पर सुरक्षा के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रतीक मंडल सहयोगियों के साथ प्लेटफार्म पर मौजूद थे. ट्रेन के रुकने की खबर पर स्थानीय विधायक व सांसद का सोमवार को खानूडीह स्टेशन पहुंचने की बात कही जा रही थी, परंतु ट्रेन लेट होने के कारण कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे. बाघमारा के सुरेश साव, प्रदीप गुप्ता, टुनटुन चौरसिया, सोनू शर्मा, विश्वनाथ साव, बंटी सिंह, विपिन ठक्कर आदि देर रात स्टेशन पहुंच डटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है