Dhanbad News : वेतन विसंगति के विरोध में सेलपिकर मजदूरों का प्रदर्शन

Dhanbad News : वेतन विसंगति के विरोध में सेलपिकर मजदूरों का प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 16, 2025 5:40 PM

Dhanbad News : बरोरा क्षेत्र की एएमपी कोलियरी में कार्यरत सेल पिकर मजदूरों के मासिक वेतन के भुगतान में कटौती किये जाने के विरोध में गुरुवार को मजदूरों ने यूकोवयू की अगुवाई में जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराईं ने कहा कि वेतन विसंगति के अलावा सालाना बोनस का भुगतान सहित अन्य चार सूत्री मांगों को लेकर कई बार प्रबंधन के समक्ष वार्ता की गयी, परंतु आज तक इसका सकारात्मक समाधान नहीं किया गया. पिछली वार्ता में 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन, इसके बावजूद किसी तरह का समाधान नहीं किया गया. मौके पर अरुण रवानी, राजीव विसयार, मुबारक अंसारी, संतोष रवानी, रवींद्र राय, अनिल कुमार, सुरेश रवानी, अर्जुन, दामोदर, धनंजय, शंकर पांडेय, स्नेहा आदि मौजूद थे.

वार्ता विफल, 18 को चक्का जाम की चेतावनी

प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय कार्यालय में एरिया मैनेजर ( मा.सं) अभिराज शेखर, डिप्टी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. प्रबंधन द्वारा मांगों पर असमर्थता जताने पर वार्ता विफल हो गयी. उससे आक्रोशित होकर यूनियन एवं मजदूरों ने 18 अक्तूबर को अनिश्चितकालीन बेनीडीह लिंक साइडिंग का चक्का करने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है