Dhanbad News: भू-धंसान प्रभावितों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता : प्रधान सचिव
Dhanbad News: दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे पीएम के प्रधान सचिव
Dhanbad News: प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा है कि भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों की जान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.पहली बार दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे पीएम के प्रधान सचिव डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा ने बीसीसीएल के ऐना कोलियरी का दौरा किया. ऐना कोलियरी के विभिन्न परिचालन क्षेत्रों का निरीक्षण किया. खनन गतिविधियों के संचालन, सुरक्षा व्यवस्था तथा कार्यप्रणाली की जमीनी स्थिति का अवलोकन किया. उन्होंने छह माह में बेलगड़िया को बेहतर टाउनशिप के रूप विकसित करने पर जोर दिया, ताकि लोग सवंय वहां पुनर्वास के लिए तैयार हो जायें. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दिशा में बीसीसीएल व जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उपायुक्त आदित्य रंजन को बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे विस्थापितों को बेहतर से बेहतर व्यवस्था, रोजगार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ देने का निर्देश दिया.
दुर्गापुर में अधिकारियों ने किया स्वागत
इससे पहले नयी दिल्ली से दुर्गापुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कोल इंडिया के चेयरमैन सनोज झा, डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) एमके रमैया, निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) नीलाद्रि राय समेत बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
