Dhanbad News: ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से आरपीएफ कांस्टेबल की मौत

Dhanbad News: गोमो रेलवे स्टेशन पर देर रात हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | November 27, 2025 1:46 AM

Dhanbad News: गोमो रेलवे स्टेशन पर देर रात हुई घटना Dhanbad News: गोमो स्टेशन पर 13307 अप गंगा सतलज एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरने से बुधवार की रात आरपीएफ जवान श्रीपति बास्के (40) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि आरपीएफ जवान को 18624 अप हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस को एस्कोर्ट कर गया तक ले जाना था. यह ट्रेन चार नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी थी. वहीं 13307 अप गंगा सतलज एक्सप्रेस लेट से गोमो के प्लेटफार्म नंबर तीन पर आयी थी. यह ट्रेन खुल रही थी. जवान फुट ओवरब्रिज से प्लेटफार्म नंबर तीन-चार पर उतर रहा था. उसने सोचा कि प्लेटफॉर्म तीन से उसकी ट्रेन हटिया इस्लामपुर खुल रही है. वह ब्रिज से उतरते ही गलती से गंगा सतलज एक्सप्रेस में चढ़ने लगा. इस दौरान लोहे की पत्ती में पैर फंसने से ट्रैक के नीचे गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी. उसके ऊपर ट्रेन की कई कोच गुजर गये. यात्रियों के शोर मचाने पर ट्रेन रुकी. इसके बाद आरपीएफ के इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा, एसआइ साकिब आलम, आलोक आनंद, एएसआइ प्रभात कुमार, एसएन बारीक आदि घटनास्थल पहुंचे. रेल थानेदार शाहजहां खां की मौजूदगी में रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना से आरपीएफ जवान मर्माहत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है