Dhanbad News : रॉयल स्पोर्टिंग क्लब की खिताबी जीत
Dhanbad News : रॉयल स्पोर्टिंग क्लब की खिताबी जीत
Dhanbad News : झारखंड ट्रॉफी का खिताब रॉयल स्पोर्टिंग क्लब महुलटांड़ ने जीत लिया है. एके राय एवं मुरलीधर महतो मेमोरियल एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को विलेज यूनाइटेड रघुनाथपुर द्वारा आयोजित किया गया था. फाइनल खेल रॉयल स्पोर्टिंग क्लब महुलटांड़ एवं सरना क्लब रघुनाथपुर द्वारा खेला गया. रॉयल स्पोर्टिंग क्लब तीन गोल से विजयी रहा. फुटबॉल टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया. विजेता व उपविजेता टीम को पूर्व विधायक आनंद महतो ने झारखंड ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दिया. मौके पर मुखिया बीडी महतो, पंसस रवींद्र महतो, राजू महतो, त्रिलोचन महतो, किस्टो पद महतो, भरत महतो, सुंदरलाल महतो, अनूप महतो, गौरव महतो, मिथुन महतो, शिवा महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
