Rojgar Mela 2025: धनबाद में रोजगार मेला, 143 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
Rojgar Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले में देशभर के 47 स्थानों पर 51 हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र सौंपे. झारखंड के धनबाद में भी रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया. धनबाद मंडल के रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मेले में रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए कुल 143 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.
Rojgar Mela 2025: धनबाद, वेंकटेश शर्मा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 47 स्थानों पर 51 हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. पीएम मोदी ने इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित भी किया. इसी कड़ी में धनबाद जिले में धनबाद मंडल के रेलवे ऑडिटोरियम में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया. यहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए कुल 143 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी समेत अन्य अतिथियों ने चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामानाएं दीं.
केंद्रीय राज्य मंत्री थे मुख्य अतिथि
धनबाद के रेलवे ऑडिटोरियम में केंद्रीय राज्य मंत्री (जल शक्ति मंत्रालय) डॉ राज भूषण चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. धनबाद के सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा एवं विधायक मथुरा प्रसाद महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र समेत मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
पीएम मोदी के प्रति जताया आभार
धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. आशा है कि यह रोजगार मेला आगे चलकर रोजगार सृजन में उत्प्रेरक का काम करेगा और युवाओं को सशक्त बनाने तथा राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी के सार्थक अवसर प्रदान करेगा. अतिथियों ने प्रधानमंत्री मोदी को इस पहल के लिए कोटि-कोटि आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.
