Dhanbad News : चिरकुंडा नप में कबाड़ हो रही हैं दो करोड़ की रोड स्वीपिंग, जेटिंग व वाटर स्पिलिंकर मशीनें

Dhanbad News : चिरकुंडा नप में कबाड़ हो रही हैं दो करोड़ की रोड स्वीपिंग, जेटिंग व वाटर स्पिलिंकर मशीनें

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 25, 2025 1:45 AM

Dhanbad News : चिरकुंडा नप में करोड़ों रुपए का जनसुविधा से जुड़ा सामान महीनों से धूल फांक रहा है. उनका किसी भी प्रकार का कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है. सभी सामान टाउन हॉल की शोभा बढ़ा रहे हैं और कबाड़ बनते जा रहा है.

जानकारी के अनुसार चिरकुंडा नप प्रशासन द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से रोड स्वीपिंग मशीन, जेटिंग मशीन, वाटर स्पिलिंकर मशीन, सिंगल एकशल ट्रैक्टर ट्रैलर, ऑटोमेटिक फूली मैकेनाइज्ड ऑर्गेनिंक वेस्ट मशीन फॉर कम्पोस्ट की खरीदारी की गय. और उसे लेकर श्रम कल्याण केंद्र सरसापहाड़ी स्थित टाउन हॉल के पीछे में रख दिया गया. सूत्रों का कहना है कि उपरोक्त सामग्री की खरीदारी लगभग 4-6 माह पूर्व किया गया है. लेकिन, आज तक उसका उपयोग तक नहीं किया जाना पूरे खरीदारी पर ही सवाल उठाता है. जब उपरोक्त मशीन की जरूरत नहीं था तो उसकी खरीदारी क्यों किया गया ? यदि खरीदारी की गयी तो उसे उपयोग में क्यों नहीं लाया जा रहा है ? वाटर स्पलिंकर मशीन की कीमत लगभग 50 लाख रुपए, सिंगल एक्शन ट्रैक्टर ट्रैलर की कीमत लगभग 30 लाख रुपए, कम्पोस्ट मशीन की कीमत लगभग 25 लाख रुपए है और इतनी बड़ी राशि खर्च कर सामान खरीदा गया लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं होना आश्चर्य की बात है. यदि जल्द ही खरीद कर रखा जनसुविधा से जुड़े सामान का उपयोग नहीं होता है तो वह कबाड़ बन जाएगा. देखने से स्पष्ट होता है कि सरकारी राशि का सीधे तौर पर दुरुपयोग किया जा रहा है.

क्या कहते इओ

चिरकुंडा नगर परिषद के ईओ विजय कुमार हांसदा ने कहा कि सभी मशीनों को जल्द उपयोग में लाया जाएगा. उपयोग में लाने के लिए ही खरीदारी हुई है. नगर परिषद के लोगों को उचित सुविधा मिले इसके प्रति प्रशासन गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है