धनबाद में अस्पताल पहुंचने में उखड़ जा रहीं मरीजों की सांसें, सड़कों का है ऐसा हाल

सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण 15 फीट का रास्ता दिन के वक्त सिमटकर 10 फीट का रह जाता है. इस समस्या से निबटने के लिए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने जिला प्रशासन से स्टीलगेट से एसएनएमएमसीएच तक सड़क चौड़ीकरण की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 1:48 PM

धनबाद, विक्की प्रसाद : सरायढेला स्टीलगेट से लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) पहुंचने में मरीजों की सांसें उखड़ जा रही हैं. आधा किलोमीटर की जर्जर सड़क को पार करने में 30 मिनट का समय लग रहा है. जाम में एंबुलेंस फंस जाती है, तो कई बार मरीज की जान पर बन आती है. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें मरीज के देर से अस्पताल पहुंचने की वजह से इलाज किसी काम का नहीं रह गया. सड़क दुर्घटना के गोल्डन आवर में तो कई मरीजों की जान तक जा चुकी है. इसकी मुख्य वजह से स्टील गेट से एसएनएमएमसीएच तक की सड़क का संकरा होना.

सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण 15 फीट का रास्ता दिन के वक्त सिमटकर 10 फीट का रह जाता है. इस समस्या से निबटने के लिए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने जिला प्रशासन से स्टीलगेट से एसएनएमएमसीएच तक सड़क चौड़ीकरण की मांग की है. योजना को स्वीकृति भी मिली. स्टीलगेट से एसएनएमएमसीएच तक 30 फीट सड़क चौड़करण का प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है. लगभग दो साल का वक्त बीतने के बाद भी अबतक जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि इस दौरान एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने छह बार प्रशासन को पत्र लिखकर सड़क बनाने की मांग की. फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.

15 फीट की सड़क भी है जर्जर

स्टील गेट से एसएनएमएमसीएच तक जो 15 फीट की सड़क है, उसके किनारे लगने वाले ऑटो व निजी एम्बुलेंस के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क पर फुटपाथ दुकानदार व ठेले, खोमचें वालों ने कब्जा जमा रखा है. अस्पताल के प्रवेश द्वारा से लेकर इमरजेंसी तक जाने वाला रास्ता भी कई जगहों पर जर्जर हो चुका है. रास्ते में कई जगहों पर गड्ढा बन चुका है. एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने बताया कि सड़क की मरम्मत का जिम्मा आरसीडी का है. इसकी जानकारी उन्हें दी जा चुकी है. आवश्यकता पड़ने पर प्रबंधन की ओर से समय-समय पर बड्ढों की भराई कराई जाती है. रास्ते पर वाहनों के आवागमन के कारण मिट्टी हट जाती है.

Also Read: Good News: धनबाद सदर अस्पताल में शुरू होगी पैलिएटिव केयर यूनिट, मिलेगी इलाज के साथ घर जैसी देखभाल
30 फीट सड़क का नक्शा तैयार

सरायढेला स्थित स्टीलगेट से लेकर एसएनएमएमसीएच तक जाने वाली मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करते हुए रास्ते को 30 फीट करने की योजना है. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार जिला प्रशासन से इसकी अनुमति मिलने के साथ आरसीडी की ओर से नक्शा तैयार कर लिया गया है. स्टीलगेट से लेकर अस्पताल के अंदर हॉस्टल नंबर तीन तक की सड़क 30 फीट बननी है.

हमेशा बनी रहती है जाम की स्थिति

स्टील गेट से एसएनएमएमसीएच तक सड़क चौड़ीकरण नहीं होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मरीज लेकर अस्पताल आने वाले एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाते हैं. ऐसे में कई गंभीर मरीजों को पहुंचने में देर होती है. इस संबंध में जिला प्रशासन को कई बार पत्र लिखा गया है. अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

-डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, प्रचार्य, एसएनएमएमसीएच

Next Article

Exit mobile version