Dhanbad News : बांसजोड़ा 12 नंबर के पास धंसी सड़क, गैस रिसाव

Dhanbad News : बांसजोड़ा 12 नंबर के पास धंसी सड़क, गैस रिसाव

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 28, 2025 7:44 PM

Dhanbad News : बांसजोड़ा को मदनाडीह से जोडने वाली सड़क सोमवार को बांसजोडा 12 नंबर के पास धंस गयी और उससे गैस का रिसाव शुरू हो गया. बीसीसीएल प्रबंधन घटनास्थल के पास रह रहे विजय भुइयां व सेवानिवृत्त कर्मी गिरधारी मंडल को अन्यत्र शिफ्ट कराया जायेगा. ईंट से जगह को घेरा गया है. लोगों का आवागमन बंद हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अलसुबह यह सड़क धंसी है. जिस जगह पर सड़क धंसी है, उसके बिल्कुल करीब में 28 जून को संतोष भुइंया के आंगन में आवाज के साथ जमीन धंस गयी थी और उससे भारी मात्रा में गैस का रिसाव शुरू हो गया था. वह गैस रिसाव आज भी जारी है. बारिश के कारण गोफ में मिट्टी की भराई नहीं कराई जा सकी है. धौड़ा सुपरवाइजर शेख मो निजामुद्दीन को लोगों ने सड़क धंसने की खबर दी. उसके बाद कोलियरी प्रबंधक कमलेश कुमार, सेफ्टी आफिसर सुजीत कुमार, मनोज कुमार, एसीएम इंचार्ज रोबिन कुमार, रामराज भर, अमलेश नोनिया व शेख निजामुद्दीन मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है