Dhanbad News: सेवानिवृत्त इसीएल कर्मी का बकाया राशि भुगतान नहीं होने पर दिया धरना

Dhanbad News: सेवानिवृत्त इसीएल कर्मी का बकाया राशि भुगतान नहीं होने पर दिया धरना

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 14, 2025 1:41 AM

Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत चापापुर कोलियरी से कार्यरत सेवानिवृत इसीएल कर्मी का बकाया राशि भुगतान नहीं होने से आक्रोशित मजदूरों ने बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले कोलियरी के ओसीपी का उत्पादन बंद कर धरना पर बैठ गए. सूचना पाकर कोलियरी के अभिकर्ता सतानंद शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मियों से वार्ता की परंतु मजदूर नहीं माने. इसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक से लिखित आश्वासन मिलने के बाद मजदूरों ने अपना आंदोलन वापस लिया. जानकारी के अनुसार डीबी मानिकपुरी, बुधीराम व गंगाराम भूईयां सेवानिवृत्त हैं. इनका ग्रेजुएटी, लीव इनकेसमेंट (छुट्टी ) सहित अन्य राशि की भुगतान अब तक नहीं हुई है. इसको लेकर मजदूरों ने शनिवार को ओसीपी का काम ठप कर दिया था. महाप्रबंधक द्वारा आगामी 21 सितंबर तक तीनों सेवानिवृत्त कर्मी का बकाया पैसे की भुगतान की लिखित आश्वासन देने के बाद ओसीपी का काम शुरू किया गया. इस दौरान लगभग सात घंटे तक ओसीपी का उत्पादन ठप रहा. वार्ता में अमित मुखर्जी, रामजी यादव, बुधीराम, डीवी मानिकपुरी, गंगाराम भूईयां, सुरेश रवानी, मंगल भूईयां, जितेन बाउरी सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है