Dhanbad News: आरक्षण काउंटर का कंप्यूटर खराब, टिकट के लिए चार घंटे परेशान रहे यात्री
Dhanbad News: कुमारधुबी रेलवे स्टेशन का मामला
Dhanbad News: कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर का कंप्यूटर सिस्टम खराब होने से शुक्रवार को यात्रियों को चार घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान यात्रियों को तत्काल टिकट से वंचित रहना पड़ा. आरक्षण टिकट एवं तत्काल टिकट लेने पहुंचे यात्रियों की शिकायत है कि तीन दिनों से कुमारधुबी स्टेशन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कभी लिंक फेल हो जाता है, तो कभी सर्वर डाउन होने की बात कही जाती है. शुक्रवार को कंप्यूटर सिस्टम का मॉनिटर खराब हो गया. सूचना मिलने पर टेक्नीशियन इंजीनियर पहुंचे और मरम्मत के बाद दोपहर 12 बजे से आरक्षण टिकट काउंटर चालू किया. इस संबंध में कॉमर्शियल सुपरवाइजर एस चक्रवर्ती ने कहा कि मॉनिटर खराब हो गया था. मरम्मत के बाद 12 बजे से काउंटर को चालू कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
