Dhanbad News : व्यवसायियों के प्रतिनिधि डीवीसी के उपमहाप्रबंधक से मिले

Dhanbad News : व्यवसायियों के प्रतिनिधि डीवीसी के उपमहाप्रबंधक से मिले

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 27, 2025 12:57 AM

Dhanbad News : झरिया के व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल उपेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को डीवीसी के उप महाप्रबंधक एसके हैंडाल से पुटकी स्थित उनके कार्यालय में मिला. इस दौरान उपेंद्र गुप्ता ने झरिया प्रमंडल को नियमित बिजली आपूर्ति डीवीसी द्वारा कराने के लिए सार्थक पहल करने की मांग की, ताकि आने वाले पर्व में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके. इस पर डीवीसी उपमहाप्रबंधक एसके हैंडाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि डीवीसी द्वारा शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. साथ ही जेबीवीएनएल के वरीय अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक कराने की मांग भी की, ताकि दोनों विभागों का समन्वय बना रहे. वार्ता में वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता, पूर्व पार्षद अनूप साव, दीपक दत्ता, पवन खरकिया, त्रिलोकी प्रमाणिक, पिंटू बर्मन, राजू वर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है