Dhanbad News : शंकर भुइयां के शव मिलने के मामले में हत्या का केस, छापेमारी

Dhanbad News : शंकर भुइयां के शव मिलने के मामले में हत्या का केस, छापेमारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 29, 2025 9:54 PM

Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र की सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती निवासी शंकर भुइयां उर्फ़ भुचकुनिया (40) की हत्या के मुख्य आरोपी लेल्हा भुइयां की तलाश में झरिया पुलिस ने कई जगह पर छापेमारी की, लेकिन लेल्हा और उसके साथी का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी पुरनी देवी की शिकायत पर झरिया थाना कांड संख्या- 177/25 के तहत लेल्हा भुइयां व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पत्नी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उसके पति घर में थे. उसी रात करीब आठ बजे पड़ोस के लेल्हा भुइयां अपने एक दोस्त को लेकर घर आया. दोनों पति को साथ ले जाने की जिद करने लगे. इसके बाद वह चले गये. सनद रहे कि उसका शव एक तालाब में मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है