एक माह से बोकारो थर्मल में फंसा है छपरा का मवेशी व्यापारी

बोकारो थर्मल : लॉकडाउन के कारण छपरा का एक मवेशी व्यापारी रवींद्र यादव एक माह से बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट स्थित विजय यादव के खटाल में फंसा हुआ है. रवींद्र के पास पैसा भी खत्म हो गया है. उसे खाने के लाले पड़े हैं. डीवीसी के सप्लाई मजदूर अफजल अंसारी को जब यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2020 4:39 AM

बोकारो थर्मल : लॉकडाउन के कारण छपरा का एक मवेशी व्यापारी रवींद्र यादव एक माह से बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट स्थित विजय यादव के खटाल में फंसा हुआ है. रवींद्र के पास पैसा भी खत्म हो गया है. उसे खाने के लाले पड़े हैं. डीवीसी के सप्लाई मजदूर अफजल अंसारी को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने राजद नेता अनवर आलम से उक्त व्यापारी को अनाज उपलब्ध करवाया.