Dhanbad News: चूहों ने नहीं पी थी शराब, जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Dhanbad News: धनबाद जिले के एक शराब दुकान से बीते दिनों एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया था. जिसमें 800 शराब की बोतलें चूहों द्वारा गटक जाने के बातें कही जा रही थी. लेकिन, अब इस मामले की असलियत जांच रिपोर्ट में सामने आ गयी है.

By Dipali Kumari | July 24, 2025 12:14 PM

Dhanbad News: धनबाद जिले के एक शराब दुकान से लगभग 800 बोतल शराब चूहों द्वारा पी जाने के अजीबोगरीब दावे की पोल खुल गयी है.जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में साफ तौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि चूहों द्वारा शराब पीने की बात पूरी तरह गलत है.

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

जांच रिपोर्ट में बताया गया कि जिन बोतलों की शराब चूहों द्वारा पीने की बात कही जा रही है, असल में वो शराब की बोलतें खाली थीं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि अब इस मामले में प्लेसमेंट एजेंसी और जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. इस संबंध में जिला के सहायक उत्पाद आयुक्त को नोटिस जारी किया गया है. उनके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो बीते कुछ दिनों से 800 बोतल शराब चूहों द्वारा पीने का यह मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि चूहों ने शराब की बोतलों के ढक्कन को कुतरा और शराब पी गये. यह मामला उस वक्त उजागर हुआ था, जब झारखंड की नयी शराब नीति लागू होने से पहले प्रशासन द्वारा दुकानों के स्टॉक की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान प्रशासन को करीब 800 शराब की बोलतें खाली मिली थी, जिस पर यह बात कही गयी थी कि चूहे शराब गटक गये.

इसे भी पढ़ें

Gumla: पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक सहित 3 गिरफ्तार

झारखंड में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 13 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात की चेतावनी

उत्कल सम्मिलनी के ओड़िया शिक्षकों को एक साल से नहीं मिला मानदेय, आर्थिक तंगी के बावजूद बच्चों को दे रहे शिक्षा